Sajna कैसे सांस चलेगी, कैसे रात कटेगी कैसे जी मैं सकूंगा तेरे बिन सजना तेरी जुदाई मैंनू रास ना आई लगदी दुनिया पराई तेरे बिन किस्मत ने मेरी ऐसा क्यों किया जो कभी ना भरे वो झखम क्यों दिया है नसीब मेरा या है कोई सज़ा देके सारी ख़ुशी फिर ये ग़म क्यों दिया क्यों मिलाये दो दिलों को जब करना है जुदा क्यों मिलाये दो दिलों को जब करना है जुदा ~ संगीत ~ हर याद तेरी दे रही है सदा अब पास हो तू बस यही है दुआ क्या क़सूर मेरा वो मुझे ना मिला जो मेरा था कभी वो रहा ना मेरा दिल ये मांगे दुआएं सुनले मेरे सदायें कैसे जी मैं सकूंगा तेरे बिन सजना तेरी जुदाई मैंनू रास ना आई लगदी दुनिया पराई तेरे बिन ~ संगीत ~ है तेरा रिश्ता ये रूह से क्या के तेरे बिन मैं हूँ बस जला जाता तुझे तो खुद से हूँ मिला तो खुद से ही छूट मैं रहा कैसे सांस चलेगी, कैसे रात कटेगी कैसे जी मैं सकूंगा तेरे बिन सजना तेरी जुदाई मैंनू रास ना आई लगदी दुनिया पराई तेरे बिन कैसे सांस चलेगी, कैसे रात कटेगी कैसे जी मैं सकूंगा तेरे बिन सजना तेरी जुदाई मैंनू रास ना आई लगदी दुनिया पराई तेरे बिन...